Mumbai: Muslim Husband ने धमकी देकर मांगा Wife से Triple Talaq | वनइंडिया हिंदी

2017-12-12 121

In Mumbai, a Muslim husband ask triple talaq from wife to threat by private photographs. Let me tell you that this incident took place in Mumbai in Maharashtra, in this case, Nagpada Police is investigating more than registering a case against her husband. Watch this video for more details.

एक मुस्लिम पति ने अपनी पत्नी की नग्न फोटो को वायरल करने की धमकी देकर तलाक की मांग की और ऐसा ना करने पर उसे बेटी समेत घर से निकाल दिया। आपको बता दें की ये घटना महाराष्ट्र के मुंबई में घटी, इस मामले में नागपाडा पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर अधिक जांच कर रही है। आग्रीपाडा परिसर में रहनेवाली महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत की है कि पति तलाक पाने के लिए मारपीट करके नग्न फोटो निकालकर इन्टरनेट पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो